purnakalik patrakar kise kahte Hai – पूर्णकालिक पत्रकार किसे कहते हैं? (purnakalik patrakar kise kahte Hai)| पूर्णकालिक पत्रकार का काम क्या होता है |पूर्णकालिक पत्रकार कैसे बनते हैं| पूर्णकालिक पत्रकार में कौन-कौन से गुण होते हैं| पूर्णकालिक पत्रकार के बारे में संक्षिप्त विवरण हम आज के इस आर्टिकल में जानेंगे।
सभी प्रकार के पत्रकारों में एक पत्रकार पूर्णकालिक पत्रकार भी होता है, लेकिन यह पूर्णकालिक पत्रकार होता कौन है? इससे जुड़ी कई सारी जानकारी बहुत से लोगों को नहीं होती है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से पूर्णकालिक पत्रकार के बारे में सभी प्रकार की जानकारी बताने वाले हैं।
तो चलिए अब हम जानते हैं पूर्णकालिक पत्रकार किसे कहते हैं? और इनका काम क्या होता है? इसके बारे में संपूर्ण विवरण हम जानेंगे।
पूर्णकालिक पत्रकार किसे कहते हैं? purnakalik patrakar kise kahte Hai
पूर्णकालिक पत्रकार को संवाददाता या रिपोर्टर भी कहा जाता है हालांकि यह भी एक तरह के पत्रकार ही होते है, लेकिन इन पत्रकारों को मासिक वेतन मिलती है।
दूसरे शब्दों में कहा जाए तो किसी समाचार संगठन के वेतन भोगी पत्रकार पूर्णकालिक पत्रकार कहलाते हैं।
अन्य सभी पत्रकारों की तरह पूर्णकालिक पत्रकार का भी कम एक जैसा ही होता है लेकिन इनकी salary मासिक होती है जिन्हें समय पर वेतन मिल जाता है।
लेकिन पूर्णकालिक पत्रकार बनने में भी आपको बिल्कुल अन्य पत्रकारों की तरह ही सामान्य प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होता है तो चलिए अब हम सबसे पहले पूर्णकालिक पत्रकार का काम क्या होता है इसके बारे में जानते हैं।
पूर्णकालिक पत्रकार का काम क्या होता है?
जिस प्रकार किसी भी पत्रकार का मुख्य काम समाचार को लोगों तक पहुंचाना होता है उसी प्रकार पूर्णकालिक पत्रकार का भी मुख्य कम लोगों तक सभी तरह के समाचार को पहुंचाना होता है।
एक पूर्णकालिक पत्रकार बहुत ही धैर्यवान एवं समझदार व्यक्ति होता है जिनके पास समाचार को सही तरीके से छापने और सही तरीके से व्यक्त करने की प्रतिभा होती है।
जिसके कारण ही वह अच्छी तरह समाचार पत्र समाचार में दे पता है जिससे लोगों को समाचार पढ़ने और समझने में आसानी होती है।
जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि पूर्णकालिक पत्रकार एक रिपोर्टर या संवाददाता होता है इसलिए यह समाचार पत्रों के अलावा ऑनलाइन माध्यम में भी समाचार लोगों तक पहुंचाता है।
पूर्णकालिक पत्रकार कैसे बनते हैं?
चाहे आपको पूर्णकालिक पत्रकार बनना हो या अंशकालिक पत्रकार दोनों के लिए आपको सामान्य प्रक्रियाओं से होकर ही गुजरना होता है जो एक पत्रकार बनने के लिए जरूरी होती है।
लेकिन पत्रकार बनने के बाद आपको पूर्णकालिक पत्रकार बनने के लिए किसी विशेष समाचार संगठन में काम करना होता है जिसमें आपको महीने में तनख्वाह मिलती है।
तभी आप पूर्णकालिक पत्रकार कहलाते हैं तो चलिए कुछ बिंदुओं से हम जानते हैं कि आप पूर्णकालिक पत्रकार बनने के लिए सबसे पहले पत्रकार कैसे बने? और पत्रकार बनने के बाद पूर्णकालिक पत्रकार कैसे बने।
- सबसे पहले अपनी बेसिक एजुकेशन आपको पूरी करनी होती है उसके बाद आपको किसी भी stream से ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना होता है और पढ़ाई पूरी करनी होती है।
- आप ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के अलावा जर्नलिज्म की कोर्स में जा सकते हैं हालांकि ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद जर्नलिज्म की डिग्री लेना ज्यादा अच्छा माना जाता है।
- आप certificate या डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं या फिर मास कम्युनिकेशन मैं professional का कोर्स करके पत्रकार बनने के लिए पढ़ाई कर सकते हैं।
- जैसे ही आपके पास जर्नलिज्म की डिग्री हो जाएगी आपको वैसे ही किसी भी अच्छे समाचार संगठन में नौकरी मिल जाएगी।
- किसी ऐसे समाचार संगठन में नौकरी प्राप्त करने पर जब आपको महीने में पैसे मिलते हैं तो आप पूर्णकालिक पत्रकार कहलाते हैं।
पूर्णकालिक पत्रकार में कौन-कौन से गुण होते हैं?
किसी भी पूर्णकालिक पत्रकार में कुछ गुण मौजूद होते हैं जिसे हम कुछ बिंदुओं से जानते हैं।
- कोई भी एक पूर्णकालिक पत्रकार एक कुशल लेखक होता है जिसे अच्छी तरह समाचार के बारे में लिखना आता है।
- पूर्णकालिक पत्रकार जो भी समाचार पत्र में देते हैं वह बिल्कुल सही होते हैं।
- समाचार में ऐसे शब्दों का उपयोग करते हैं जिनसे लोगों को पढ़ने में सुविधा हो।
- पूर्णकालिक पत्रकार पूर्ण समय तक पत्रकारिता का काम करते रहते हैं जिसकी उन्हें सैलरी मिलती है।
- सबसे खास बात किसी भी पूर्णकालिक पत्रकार हमेशा किसी न किसी संगठन में ही काम करते हैं जो उन्हें महीने में मासिक सैलरी देता है।
Also Read –
FAQ – पूर्णकालिक पत्रकार किसे कहते हैं इससे संबंधित प्रश्न
अब तक हमने आपको बताया कि पूर्णकालिक पत्रिका किसे कहते हैं और पूर्णकालिक पत्रकार का काम क्या होता है आदि जैसी अन्य भी बहुत सारी जानकारी हमने आपको बताइ है।
अब हम आपको पूर्ण कालिक पत्रकार किसे कहते हैं इससे संबंधित कुछ विशेष प्रश्नों को बताएंगे इसे भी जरूर पढ़ें।
#1. पूर्णकालिक पत्रकार क्या होता है?
पूर्ण कालिक पत्रकार फुल टाइम काम करने वाले पत्रकार को कहा जाता है इन पत्रकारों को मासिक तनख्वाह मिलती है जो किसी एक विशेष संगठन के लिए काम करते हैं।
#2. टीवी पत्रकार किसे कहते हैं?
हम टीवी पत्रकार ऐसे पत्रकारों को कहते हैं जो टीवी पर आकर समाचार लोगों तक पहुंचाते हैं अगर इससे भी आसान शब्दों में कहा जाए तो टीवी के माध्यम से समाचारों को लोगों तक पहुंचाने का काम करने वाले लोगों को टीवी पत्रकार कहा जाता है।
#3. क्या मैं बिना डिग्री के पत्रकार बन सकता हूं?
जी हां आप बिना डिग्री के भी पत्रकार बन सकते हैं लेकिन पत्रकार बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं जरूरी होती है जिसके लिए आपको जर्नलिज्म का कोर्स करना होता है बिना जर्नलिज्म के कोर्स किया आपके पास पत्रकार बनने की क्षमता नहीं आ सकती।
#4. पूर्णकालिक और अंशकालिक पत्रकार में क्या अंतर होता है?
पूर्णकालिक पत्रकार का काम पूर्ण समय तक काम करना होता है जबकि अंशकालिक पत्रकार का कुछ समय तक ही काम करना होता है खाने का तात्पर्य है कि अंशकालिकता पत्रकार पार्ट टाइम काम करता है और पूर्णकालिक फुल टाइम।
Conclusion – पूर्णकालिक पत्रकार किसे कहते हैं?
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि पूर्णकालिक पत्रकार किसे कहते हैं और उनका काम क्या होता है।
पूर्णकालिक पत्रकार कैसे बनते हैं और इनमें कौन-कौन सी गुण मौजूद होती है आदि जैसे प्रश्नों के बारे में हमने एक विस्तृत विवरण में बताया है।
अंत में हमने पूर्णकालिक पत्रकार से ही संबंधित कुछ विशेष प्रश्नों को भी बताया है हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारियां आपको पसंद आई होगी, अगर आपके पास पूर्णकालिक पत्रकार से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न है तो जरूर पूछे धन्यवाद।