पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं। patrakar kitne prakar ke hote Hain| पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय प्रकार कौन सा है? (Patrakarita ka sabse lokpriya prakar kaun sa hai)

पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं(patrakar kitne prakar ke hote Hain)| पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय प्रकार कौन सा है? (Patrakarita ka sabse lokpriya prakar kaun sa hai)| पत्रकार का क्या दायित्व होता है? आदि जैसे प्रश्नों के बारे में हम जानेंगे।

आज के वर्तमान समय में पत्रकारिता के विषय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो नहीं जानता होगा क्योंकि आज के समय में पत्रकारिता अपने चरण सीमा पर है।

सभी लोग पत्रकारिता की जानकारी से आज के समय में परिचित है लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें या नहीं पता है कि पत्रकारिता कितने प्रकार के होते हैं?, पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय प्रकार कौन सा होता है? आदि जैसी अन्य भी बहुत सारी जानकारी।

patrakar kitne prakar ke hote Hain

जिन जानकारी से आज के समय में कई सारी युवा वर्ग के लोग अनजान है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से पत्रकारिता के बारे में बात करने वाले हैं।

हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको सभी प्रकार की जानकारी पत्रकारिता से जुड़ी बताएंगे तो चलिए हम जानते हैं।

पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं?

मुख्य रूप से पत्रकार तीन प्रकार के होते हैं।

  • पूर्णकालिक पत्रकार
  • अंशकालीन पत्रकार
  • फ्रीलांसर पत्रकार

अब हम पत्रकार के इन तीनों प्रकारों के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं कि यह तीनों पत्रकार कैसे पत्रकार होते हैं? या इन तीनों पत्रकारों का काम क्या होता है?

पूर्णकालिक पत्रकार कौन होते है?

यह वैसे पत्रकार होते हैं जो किसी समाचार संगठन में काम करते हैं और उन्हें नियमित मासिक वेतन सैलरी मिलती है, यह एक प्रकार के वेतन भोगी कर्मचारी होते हैं।

अंशकालिक पत्रकार कौन होते हैं?

इसे हम स्ट्रेंजर कहते हैं यह किसी निश्चित समाचार संगठन के लिए काम करते हैं, जो उनके काम के बदले उन्हें एक निश्चित अमाउंट में पैसे देते हैं।

फ्रीलांसर पत्रकार कौन होते हैं?

ऐसे पत्रकार जो भुगतान के आधार पर अलग-अलग समाचार संगठन के लिए काम करते हैं, ऐसी पत्रकरिता करने वाले को हम फ्रीलांसर पत्रकार कहते हैं।

पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय प्रकार कौन सा है?

जैसा कि आप सभी को पता है कि पत्रकारिता के मुख्य रूप से तीन प्रकार होते हैं लेकिन इन तीनों प्रकारों के भी कई उप भाग होते हैं।

अर्थात वैसे तो आमतौर पर पत्रकारिता के कई सारे प्रकार होते हैं, लेकिन अगर लोकप्रिय प्रकारों के बारे में बात की जाए तो पत्रकारिता के निम्न लोकप्रिय प्रकार है।

  • खोजकर्ता पत्रकारिता (Investigative journalism)
  • प्रहरी पत्रकारिता (Watchdog journalism)
  • ऑनलाइन पत्रकारिता (Online journalism)
  • प्रसारण पत्रकारिता (Broadcast journalism)
  • जनमत पत्रकारिता (Opinion journalism)
  • खेल संबंधित पत्रकारिता (Sports journalism)
  • व्यापारिक पत्रकारिता (Trade journalism)
  • मनोरंजन पत्रकारिता (Entertainment journalism)
  • राजनीतिक पत्रकारिता (Political journalism)

पत्रकारिता के यह सभी प्रकार अत्यंत लोकप्रिय प्रकार है जो आज के समय में समाज में काफी लोकप्रिय हैं।

अगर इन सभी लोकप्रिय पत्रकारिता के बारे में विस्तार पूर्वक बात की जाए तो चलिए एक-एक करके हम इन सभी पत्रकारिता के बारे में जानते हैं।

खोजकर्ता पत्रकारिता (Investigative journalism)

किसी प्रकार के गंभीर सबूत को उजागर करने या फिर किसी प्रकार के तथ्य की खोज करना इस पत्रकारिता का काम होता है इसलिए इस पत्रकारिता का नाम खोजकर्ता पत्रकारिता है।

प्रहरी पत्रकारिता (Watchdog journalism)

इस पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य समाज में हो रही अवैध गतिविधियों को रोकना है जिसके लिए यह पत्रकारिता अहम role निभाती है।

ऑनलाइन पत्रकारिता (Online journalism)

अपने इंटरनेट पर अकसर खबरों के लिए blog आदि देखा होगा वह सभी ब्लॉग ऑनलाइन पत्रकारिता के माध्यम होते है।

ऐसा इसलिए क्योंकि जिस प्रकार समाचार पत्र के माध्यम से लोग खबरों को पढ़ते हैं ठीक उसी प्रकार मोबाइल पर blog के माध्यम से भी लोग खबरों को ऑनलाइन माध्यम में पढ़ते हैं।

प्रसारण पत्रकारिता (Broadcast journalism)

रेडियो या टेलीविजन अथवा मोबाइल आदि के जरिए लोगों तक डायरेक्ट पत्रकारिता का प्रसारण मीडिया के द्वारा करना ही प्रसारण पत्रकारिता है।

इस पत्रकारिता में लोग खबरों को न केवल सुन सकते हैं बल्कि समझ भी सकते हैं।

जनमत पत्रकारिता (Opinion journalism) 

इस पत्रकारिता में जनता का दृष्टिकोण जो जनता सरकार के बारे में सोचती है वह सभी पत्रकारिता करना है।

जनमत पत्रकारिता के द्वारा ही लोगों को जनता का मत पता चलता है।

खेल संबंधित पत्रकारिता (Sports journalism)

आपको देश-विदेश में होने वाले खेल की प्रतियोगिता आदि की खबर सभी प्रकार के जानकारी खेल संबंधित पत्रकारिता के माध्यम से होती है।

इस पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य खेल संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचना है।

व्यापारिक पत्रकारिता (Trade journalism)

व्यापारिक पत्रकारिता में व्यापार संबंधित मुद्दों के पत्रकारिता की जाती है इस पत्रकारिता में आपके व्यापार से जुड़े सभी प्रकार के खबरें मिल जाती हैं।

मनोरंजन पत्रकारिता (Entertainment journalism)

जैसा कि इस पत्रकारिता के नाम से ही पता चल रहा है कि इस पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना है इसलिए मनोरंजन पत्रकारिता में ऐसे ही खबरें छपती है जिनका उद्देश्य मनोरंजन करना है।

अब आपके मन में सवाल आएगा कि ऐसी क्या खबरें होती है जिससे लोगों का मनोरंजन होता है? तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि टेलीविजन पर आने वाले विभिन्न प्रकार के टीवी शोस या फिर कॉमेडी आदि जैसे खबरें देना इस पत्रकारिता का काम है।

राजनीतिक पत्रकारिता (Political journalism)

राजनीतिक पत्रकारिता मुख्य रूप से सरकार एवं राजनीति जैसे मुख्य मुद्दों पर पत्रकारिता करती है जिसमें सरकार के द्वारा किए जाने वाले नई योजना के बारे में जानकारी लोगों तक पहुंचती है।

इसके अलावा समाज में होने वाली गतिविधियों पर सुरक्षा या फिर किसी प्रकार की सुविधा नहीं होने पर सरकार के खिलाफ यह पत्रकारिता आवाज उठाती है।

पत्रकार का क्या दायित्व होता है?

समाज में होने वाली पत्रकारिता के अपने-अपने अलग-अलग महत्वपूर्ण दायित्व होते हैं लेकिन कुछ दायित्व सभी समाचार पत्रकारिता के मुख्य रुप से एक होते हैं, जो इस प्रकार हैं।

  • सभी प्रकार के पत्रकारिता का सबसे मुख्य और पहला उद्देश्य सच्ची सूचना देना होता है की सूचना के साथ किसी भी तरह की मिलावट न हो जो खबर सही है वही वह पत्रकारिता में दें।
  • सूचना देने के साथ-साथ उसे सूचना का खुद विश्लेषण करना भी पत्रकारिता का दायित्व होता है।
  • समाज में होने वाले सभी प्रकार की घटनाओं की जानकारी पत्रकारिता के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना सबसे मुख्य दायित्व किसी भी पत्रकार का होता है।

FAQ – पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं| पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय प्रकार कौन सा है? से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल 

अब तक हमने आपको बताया कि पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय प्रकार कौन सा होता है और पत्रकार का हमारे समाज में क्या-क्या दायित्व है आदि जैसे जानकारी हमने आपको बताई है।

अब हम पत्रकारिता से यह संबंधित कुछ विशेष प्रश्नों को जानेंगे इसे भी जरूर पढ़ें।

#1. भारत में सबसे अच्छा पत्रकार कौन है?

हमारे भारत का सबसे अच्छा पत्रकार अर्नव गोस्वामी है जिसे भारत के सर्वश्रेष्ठ पत्रकार का खिताब मिला है।

#2.पत्रकारिता के जनक कौन है?

James August hanky को पत्रकारिता के क्षेत्र का जनक कहा जाता है इन्होंने 1780 में बंगाल गजट पत्रिका की स्थापना की थी।

#3. भारत में पहला पत्रकार कौन था?

हमारे भारत के पहले पत्रकार राजा राममोहन राय थे।

#4.प्रथम महिला पत्रकार कौन है?

मोगरेटा मैग्मा प्रथम महिला पत्रकार है, यह एक प्रकार की राजनीतिक पत्रकार थी।

Also Read –

निष्कर्ष – पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं| पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय प्रकार कौन सा है?

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया कि पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं और पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय प्रकार कौन सा होता है।

मैंने पत्रकार के सभी प्रकारों के बारे में एक विस्तार पूर्व विवरण के साथ-साथ पत्रकारिता के सभी लोकप्रिय प्रकारों का भी विवरण प्रस्तुत किया है।

केवल इतना ही नहीं पत्रकार के दायित्व के साथ-साथ अंत में हमने पत्रकार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों को भी आपको आज के आर्टिकल में बताया है।

हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।

Leave a Comment