Ghar Baithe Singer Kaise Bane – घर बैठे सिंगर कैसे बने, सिंगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है, Singer Banne Ke Liye Kya Kya Jaruri Hai, सिंगर क्या होता है, Bollywood Singer Kaise Bane In Hindi, सिंगिंग में कैरियर कैसे बनाएं, Top Bollywood Singers आदि के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
आज के नए जमाने में कई लोग सिंगर बनना चाहते हैं और हर जगह अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। इसलिए उनके मन में सिंगर बनने की चाहत होती है, लेकिन उनको पता नहीं होता है कि सिंगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है और शायद आप भी घर बैठे सिंगर बनना चाहते हैं।
इसलिए हम आपको घर बैठे सिंगर कैसे बने, सिंगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है, इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में समझाएंगे।
इसी के साथ आज के इस आर्टिकल में आपको सिंगर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए, Singing Course, Bollywood Singer Kaise Bane In Hindi, सिंगर को कितना पैसा मिलता है, भारत के टॉप सिंगर, Ghar Baithe Singing Kaise Sikhe आदि विषयों के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे, इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।
सिंगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

सिंगर बनने के लिए भी कई कोर्स करवाए जाते हैं और अगर आप सिंगर बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं; तो आपको 3 से 6 महीने लगते हैं। वहीं अगर आप कोई सिंगिंग डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं; तो 1 से 2 साल का समय लगता है।
अगर आप अच्छे सिंगिंग कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो निम्नलिखित को पढ़ें।
- Certificate in Music
- Certificate in Musical Instrument
- Bachelor of Music
- BA in Music
- Master of Music
- PhD in Music
- MA in Music
- Diploma in Music
- MPhil in Music
घर बैठे सिंगर कैसे बने (Ghar Baithe Singer Kaise Bane)
कई लोग सिंगर बनने के लिए महंगे कोर्स करते हैं और कोचिंग क्लासेस जॉइन करते हैं लेकिन जिनके पास इतना पैसा नहीं होता वो लोग घर बैठे सिंगर बनना चाहते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि घर बैठे सिंगर कैसे बने और Ghar Baithe Singing Kaise Sikhe के बारे में बताएंगे।
#1: हमेशा सिंगिंग की प्रैक्टिस करते रहें
अगर आप एक अच्छे सिंगर बनना चाहते हैं, तो आपको हर दिन सिंगिंग की प्रैक्टिस करनी पड़ेगी और हर दिन गाना गाते रहे और ऐसा करने से आपकी आवाज अच्छी और साफ हो जाएगी। सिंगिंग में हमेशा कुछ नया सीखते रहे जिससे आपकी सिंगिंग प्रैक्टिस बहुत अच्छी होती रहेगी और सिंगिंग प्रैक्टिस करने के लिए आप किसी बड़े सिंगर के गाने के अंदाज़ पर ध्यान दे।
#2: अच्छा खाना खाएं और नशा ना करें
एक सिंगर के पास सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और अमूल्य चीज उसकी आवाज होती है और आवाज को हमेशा अच्छी और मधुर बनाए रखने के लिए अपने गले का ध्यान रखना पड़ता है।
अपने आवाज को अच्छी बनाए रखने के लिए अच्छा और पौष्टिक खाना खाना खाएं ज्यादा तेल वाली चीजें, फास्ट फूड, कॉल्ड ड्रिंक्स, पिज्जा आदि जैसी चीजों का सेवन ज्यादा ना करे और नशा बिल्कुल ना करे, तभी आप अच्छे सिंगर बन पाएंगे।
#3: अपने सुर और लिरिक्स पर ध्यान दें
एक सिंगर के उसकी आवाज, सुर, धुन और लिरिक्स होते हैं और अगर आप हर दिन अपने सुरों का अभ्यास करते है और लिरिक्स पर ध्यान देते हैं, तो आप बेशक अच्छे सिंगर बन जाएंगे। सुरों की प्रैक्टिस करने के लिए आप सुबह का समय चुन सकते है और अपने गाने के अच्छे लिरिक्स बनाए; क्योंकि अच्छे लिरिक्स वाले गाने जल्दी पॉपुलर होते हैं तथा गलत लिरिक्स कभी ना लिखें।
#4: सभी तरह के गाने सुने और समझे
आपको तो पता ही होगा कि गाने एक तरह के नहीं होते है, गाने कई भाषाओं के होते है जैसे पंजाबी गाने, भोजपुरी गाने, हिंदी गाने, इंग्लिश गाने, क्लासिकल गाने आदि।
इसलिए आपको हर तरह की भाषाओं के गाने सुनकर उनकी धुन, उनके लिरिक्स और सुरों पर ध्यान देना चाहिए। इसलिए आपको अपनी पसंद की भाषा के गाने के टाइप को चुनकर उस पर फोकस करना है और सिंगिंग में अपना कैरियर बनाना है।
#5: बड़े सिंगर को फ़ॉलो करें
बहुत ज्यादा प्रैक्टिस के बाद कोई बड़ा और अच्छा सिंगर बन सकते है; इसलिए अगर आप किसी टॉप सिंगर को फ़ॉलो करते हैं; तो आपको सिंगर के डेली रूटीन, सिंगिंग प्रैक्टिस आदि के बारे में पता चलता है जिससे आपको सिंगर बनने में काफी सहायता मिलती है।
आपको बड़े सिंगर से मोटिवेट होना चाहिए और अधिक सिंगिंग प्रैक्टिस करने के लिए उनसे प्रेरित होना चाहिए तथा फिर आप भी उनकी तरह एक पॉपुलर सिंगर बन जाएंगे।
#6: सिंगिंग और म्यूजिक क्लासेज ज्वाइन करें
अच्छी सिंगिंग सीखने के लिए आपको सिंगिंग क्लास ज्वाइन करनी चाहिए और म्यूजिक सीखने के लिए आपको म्यूजिक क्लास ज्वाइन करनी चाहिए। अगर आप सिंगिंग और म्यूजिक क्लास ज्वाइन करते हैं तो आप बेहतर प्रेक्टिस कर पाएंगे और बेहतर सिंगिंग कर पाएंगे जो आपको सिंगिंग में कैरियर बनाने में सहायता करेंगे।
भारत में कई म्यूजिक एकेडमी है; जो सिंगिंग सिखाते हैं और आपकी गलतियों को भी सुधारते हैं जिससे आप एक अच्छे सिंगर बन पाएंगे। इसके अलावा आपको बड़े मंच पर सिंगिंग परफॉर्मेंस भी देनी चाहिए, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
#7: म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखें
सिंगर बनने के लिए आपको म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए; क्योंकि एक गाना म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के के बिना अच्छा नहीं लगता है; इसलिए आपको म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट जैसे हारमोनियम, पियानो, गिटार आदि के बारे में ध्यान होना चाहिए और इनको बजाना आना चाहिए।
म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की मदद से ही आप एक अच्छा गाना बना सकते हैं और पॉपुलर सिंगर्स की सूची में अपनी जगह बना सकते हैं।
#8: खुद पर विश्वास रखें और हार ना माने
आपको तो पता ही है कि हर काम में सफलता कुछ देरी बाद ही मिलती है; इसलिए सिंगर बनने के लिए आपको धैर्य रखना होता है। आपको यह विश्वास होना चाहिए कि मैं एक दिन सिंगर जरूर बनूंगा; इसलिए कभी भी रिजेक्ट होने पर दुखी ना हो बल्कि सिंगिंग की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें।
सिंगर बनने के रास्ते में कई मुश्किलें आती है; इसलिए आत्मविश्वास बनाए रखें और कभी भी हार ना माने।
सिंगर बनने के लिए योग्यता (Singer Banne Ke Liye Kya Kare)
घर बैठे सिंगर कैसे बने जानने के अलावा आपको यह भी जानना है कि सिंगर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए; तो चलिए इसके बारे में भी बताते हैं।
- आपकी आवाज अच्छी और लोगों को पसंद आने वाली होनी चाहिए।
- आपकी आवाज साफ होनी चाहिए।
- आपके पास म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट और सिंगिंग की हर प्रकार की नॉलेज होनी चाहिए।
- बहुत बड़ी भीड़ के सामने भी गाना गाने की हिम्मत और आत्मविश्वास होना चाहिए।
- सिंगर बनने के लिए हर रोज प्रैक्टिस करने की क्षमता होनी चाहिए।
- आपके अंदर धैर्य और खुद पर विश्वास होना जरूरी है।
सिंगिंग कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज (Singing Course College)
सिंगर बनने के लिए कोर्स भी कर सकते है और इसके लिए भारत में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी है; जो यह कोर्स करवाते हैं जिनके नाम कुछ इस प्रकार है।
- Kolkata School of Music
- Christ University
- University of Lucknow
- KM Music Conservatory
- Shankar Mahadevan Music Academy
- Madras Music Academy
- Ranchi University
- Amity University
सिंगर बनने के लिए क्या करना चाहिए (Singer Banne Ke Liye Kya Kya Karna Padega)
कई लोग जो सिंगर बनना चाहते हैं, वो सोचते रहते हैं कि सिंगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो इसके बारे में भी हम आपको जानकारी देंगे कि सिंगर बनने के लिए क्या-क्या करना चाहिए?
- सिंगर बनने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है सिंगिंग की प्रैक्टिस करना, इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा सिंगिंग की प्रैक्टिस करनी चाहिए और सिंगिंग का नॉलेज प्राप्त करना चाहिए।
- अगर आप घर बैठे सिंगर बनना चाहते हैं, तो इंटरनेट पर कई ऐप और वेबसाइट मौजूद है; जो सिंगिंग का कोर्स करवाते हैं।
- कई एप सिंगिंग की प्रैक्टिस करवाते हैं और आप उन वीडियो या ऑडियो को इंटरनेट पर अपलोड करके भी पॉपुलर बन सकते हैं।
- आप किस प्रकार के सिंगर बनना चाहते हैं, उसे चुने और हर रोज गाना गाने की प्रैक्टिस करते रहें।
- हर दिन सिंगिंग के क्षेत्र में कुछ नया सीखे आपको हर दिन नई धुन, नए सुर और नए लिरिक्स के बारे में नॉलेज लेते रहे।
- सिंगर जैसा कॉन्फिडेंस पाने के लिए आपको सिंगिंग कंपटीशन में भाग लेना चाहिए और किसी बड़े मंच पर गाना गाकर सिंगिंग की परफॉर्मेंस देने से भी आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है।
- सिंगर बनने के लिए कई कोर्स भी होते हैं, तो आप इन कोर्स में सिंगिंग करना सीख सकते हैं और सिंगर बनने के कैरियर में आगे बढ़ सकते हैं।
- अपने गाना गाने के वीडियो बनाएं, ऑडियो बनाएं और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहें जिससे लोगों में आपकी पहचान बढ़ेगी।
- हर रोज प्रैक्टिस करने के बाद और हर दिन कुछ नया सीखने के बाद, अपनी आवाज को बेहतर करने के बाद और कभी हार ना मानकर आप एक अच्छे सिंगर बन सकते हैं।
सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है (Singer Banne Ke Liye Kitna Paisa Lagega)
अगर आप घर बैठे सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको कम ही खर्चा होगा, लेकिन अगर आप सिंगिंग कोर्स करके, सिंगिंग और म्यूजिक क्लास ज्वाइन करके सिंगर बनना चाहते हैं, तो आपका ज्यादा पैसा लगेगा।
सिंगर बनने के लिए लगभग 20 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक लग सकते हैं या इससे ज्यादा भी पैसे लग सकते हैं।
अगर आप एक अच्छे और टॉप लेवल के सिंगर बनना चाहते हैं, तो आपको सिंगिंग कोर्स कर लेना चाहिए; क्योंकि इसमें आपको सिंगिंग से जुड़ी हर अच्छी जानकारी बताई जाती है और आपकी गलतियों को सुधारा जाता है जिससे आप सिंगिंग के कैरियर में आगे बढ़ सकते हैं और आगे चलकर एक सफल सिंगर बन सकते हैं।
सिंगर को कितना पैसा मिलता है (Singer Kitna Kamata Hai)
सिंगर बनने के बाद आप फेमस तो होते ही हैं और साथ ही साथ सिंगर बनने के बाद आप कई तरीकों से कमाई कर सकते हैं जिसमें से निम्नलिखित तरीकों के बारे में नीचे बताया गया है।
- ब्रांड प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं।
- किसी फिल्म के लिए गाना गाने के लिए पैसे ले सकते हैं।
- सिंगर बनने के बाद आप कई कॉलेज एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर लाइव कंसर्ट करके पैसा कमा सकते हैं।
- किसी वीडियो एल्बम और सोशल मीडिया पोस्ट करके पैसा कमा सकते हैं।
सिंगर बनने के बाद आप हर महीने 30 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते हैं और अगर आप ज्यादा फेमस सिंगर बन जाते हैं, तो 2 लाख भी कमा सकते हैं तथा इससे ज्यादा भी गाना गाने के लिए पैसे ले सकते हैं।
सिंगर बनने के बाद कई लोग अमीर बन चुके हैं, इसलिए अगर आप भी सिंगर बनकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो सिंगिंग के लिए अपना जुनून बनाए रखें और हमेशा प्रैक्टिस करते रहें।
भारत के टॉप सिंगर के नाम क्या है?
भारत में कई सिंगर है जिन्होंने कई साल की प्रैक्टिस के बाद, कई बार रिजेक्ट होने के बाद सिंगिंग में अपना कैरियर बनाया है और हर जगह अपना नाम कमाया है और करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं।
भारत के टॉप सिंगर के नाम कुछ इस प्रकार हैं शायद इनमें से कई सिंगर आपके फेवरेट भी हो सकते हैं।
- Lata Mangeshkar
- Kishore Kumar
- Udit Narayan
- Sonu Nigam
- Alka Yagnik
- Arijit Singh
- AR Rahman
- Kumar Sanu
- Shankar Mahadevan
- Mohit Chauhan
- KK
- Shreya Ghoshal
- Shaan
- Javed Ali
- Jubin Nautiyal
- Palak Muchhal
- Darshan Raval
इनके अलावा भी कई सिंगर है जिनके नाम शायद इस सूची में नहीं आए हैं, लेकिन उन्होंने भी सिंगिंग के क्षेत्र में खूब नाम कमाया है और आजकल नए-नए मॉडर्न गानों के भी सिंगर है जो आज की नई जनरेशन को पसंद आ रहे हैं।
FAQs – सिंगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
#1: घर बैठे सिंगर कैसे बन सकते हैं?
अगर आप घर बैठे सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा सिंगिंग का नॉलेज लेना होगा इसके बाद आप अपने खुद के गाने गाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं जिससे आपको अच्छी पहचान मिलेगी।
उसके बाद आप किसी सिंगिंग रियलिटी शो में भाग ले सकते हैं या खुद के वीडियो सॉन्ग एल्बम बनाकर भी सिंगिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं और सबसे जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा सिंगिंग की प्रैक्टिस करते रहें जिससे आप एक अच्छे और सफल सिंगर बन पाएं।
#2: सिंगर जैसी आवाज कैसे बना सकते हैं?
सिंगर जैसी आवाज बनाने के लिए आपको हर रोज गाने गाने की प्रैक्टिस करनी होगी जिससे आपका गला साफ और अच्छी आवाज में गाना गाने में सही हो जाएगा और इसके अलावा आपको ज्यादा फास्ट फूड या तेलीय खाना नहीं खाना चाहिए और ना ही कोई नशा करें।
इन सब बातों का ध्यान रखकर आप धीरे-धीरे अपनी आवाज को एक सिंगर की तरह की आवाज बना सकते हैं और गाना गा सकते हैं।
निष्कर्ष – Ghar Baithe Singer Kaise Bane?
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको घर बैठे सिंगर कैसे बने, सिंगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
इसके बारे में सारी जानकारी हिंदी में बताई है और इसके अलावा हमने आपको सिंगर बनने के लिए योग्यता, सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिए, सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है, Singer Kitna Kamata Hai के बारे में भी समझाया है।
मैं आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल Ghar Baithe Singer Kaise Bane काफी पसंद आया होगा और हेल्पफुल लगा होगा। हमारे इस आर्टिकल को आगे भी शेयर जरूर करें और इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं।