आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है(Arts mein sabse achi naukri kaun si hai) | आर्ट्स में कौन कौन सी सरकारी नौकरी है?(Arts mein kon kon si Sarkari naukri hai)| आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब होती है? आदि जैसे प्रश्नों को हम आज के इस आर्टिकल में जानेंगे।
कई सारे बच्चे हैं जो दसवीं कक्षा के बाद आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करते हैं लेकिन उन्हें आर्ट्स स्ट्रीम की नौकरियों के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होती है।
कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जिन्हे लगता है कि आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद नौकरी के अवसर मिलते ही नहीं है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है।
आपको आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद नौकरी के अवसर मिलते हैं, तो चलिए अब हम जानते हैं कि आर्ट्स में कौन-कौन सी सरकारी नौकरी है या आर्ट्स में कौन-कौन सी जॉब मिलती है?
केवल इतना ही नहीं बल्कि आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी होती है उन सभी के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे तो चलिए अब हम जानते हैं।

आर्टस में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?
वैसे तो आर्ट्स के अंतर्गत आने वाली सभी प्रकार के जॉब अच्छी जॉब होती है लेकिन हमारे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद अधिकतर छात्र प्रशासनिक पदों में नौकरियां करना पसंद करते हैं।
लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे छात्र हैं जो प्रशासनिक पदों के अलावा भी अन्य बहुत सारी नौकरियां करना पसंद करते हैं।
इसलिए हम कुछ विशेष जॉब के बारे में आपको कुछ बिंदुओं से बताते हैं कि वह सभी जॉब सबसे अच्छी नौकरी है।
- Hotel management (होटल मैनेजमेंट)
- Reporter (पत्रकार)
- Foreign language expert
- Graphic designer ( ग्राफिक डिजाइनर )
- Advocate (वकील)
- Teacher (शिक्षक)
- Government job (सरकारी नौकरी की तैयारी)
- Fashion या textile designer
हमारे द्वारा बताए जाने वाले यह सभी जॉब आर्ट्स की पढ़ाई करने के बाद बेस्ट जॉब होते हैं आप चाहे तो इन सभी जॉब में से किसी भी जॉब को करके अपना कैरियर बना सकते हैं।
लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे विकल्प arts stream से पढ़ाई करने वाले छात्रों के पास मौजूद होते हैं।
इसलिए अगर आपको इन सभी विकल्पों में से कोई विकल्प पसंद नहीं आ रहा है तो आप अन्य विकल्पों की ओर जा सकते हैं।
आर्टस में कौन-कौन सी सरकारी नौकरी होती है?
जो भी छात्र arts stream से अपनी पढ़ाई जारी रखते हैं उन छात्रों के पास सरकारी नौकरी के भी कई सारे विकल्प मौजूद होते हैं।
- National Defense Academy (NDA)
- SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL)
- Indian Railway Recruitment Board (RRB)
- SSC Multi Tasking Staff (MTS)
- SSC Stenographer (Grade C and Grade D)
- Indian Coast Guard
- Forest Guard
- Ssc GD posts job
- RRB group d
- Upsc
- State exams
आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले छात्रों के पास सरकारी नौकरी में भी कई सारे विकल्प होते हैं हमारे द्वारा बताए गए निम्न विकल्पों के अलावा भी कई सारे विकल्प मौजूद होते हैं।
अगर आप चाहे तो आप किसी भी सरकारी नौकरी को करके आर्ट्स स्ट्रीम के बाद अपना कैरियर बना सकते हैं।
आर्टस में कौन-कौन से जॉब होती है?
arts stream से पढ़ाई करने वाले छात्रों के पास arts stream से पढ़ाई करने के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में कई सारे जॉब के विकल्प होते हैं, इसके अलावा वह चाहे तो खुद अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
अगर आसान भाषा में कहा जाए तो आर्ट्स में कई सारे जॉब के विकल्प मौजूद होते हैं इसलिए लोगों को सही विकल्प चुनने में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन विकल्प बहुत सारे होते हैं।
तो चलिए कुछ बिंदु के द्वारा हम सभी जॉब को जानते हैं।
- National Defense Academy (NDA)
- SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL)
- Indian Railway Recruitment Board (RRB)
- SSC Multi Tasking Staff (MTS)
- SSC Stenographer (Grade C and Grade D)
- Indian Coast Guard
- Forest Guard
- Ssc GD posts job
- RRB group d
- Upsc
- State exams
- Hotel management (होटल मैनेजमेंट)
- Reporter (पत्रकार)
- Foreign language expert
- Graphic designer ( ग्राफिक डिजाइनर )
- Advocate (वकील)
- Teacher (शिक्षक)
- Government job (सरकारी नौकरी या गवर्नमेट नौकरी)
- Fashion या textile designer
FAQ – आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है|आर्ट्स में कौन कौन सी सरकारी नौकरी है? से संबंधित प्रश्न
अब तक हमने आपको आर्ट्स स्ट्रीम की सबसे अच्छी नौकरियों की लिस्ट और आर्ट्स स्ट्रीम के अंतर्गत कौन-कौन सी सरकारी नौकरिया और जॉब आती है उसकी सभी प्रकार की जानकारी बताइ है।
अब हम arts stream की सभी नौकरियां से ही जुड़े कुछ विशेष प्रश्नों को भी जानेंगे इसे भी जरूर पढ़ें।
#1. BA करने से कौन कौन सी नौकरी मिलती है?
टीचर, कलेक्टर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि जैसे कई प्रकार की नौकरियां बीए करने के बाद छात्रों को मिलती है इसलिए अगर आप ba करने के बाद नोकिया ढूंढ रहे हैं तो आप सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र दोनों में नौकरियां को ढूंढ सकते हैं।
#2. 12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें?
आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद या तो किसी प्रकार की नौकरी कर सकते हैं या फिर अपनी आगे की शिक्षा जारी रख सकते हैं जिसके लिए आपको ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना होता है।
#3. लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है?
लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स आज के समय के अनुसार कंप्यूटर से जुड़ा कोर्स है क्योंकि आज के समय में सभी लोगों को तकनीकी चीजों की जानकारी होनी आवश्यक है।
#4. सबसे कठिन कोर्स कौन सा है?
हमारे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स सबसे मुश्किल कोर्स माना जाता है लेकिन फिर भी अगर कोई व्यक्ति सही तरीके से इसकी पढ़ाई करता है तो वह चार्टर्ड अकाउंटेंट भी बन सकता है।
Also Read –
- दोपहर में पढ़ाई कैसे करें | dopahar me padhai kaise kare
- पढ़ाई करते समय बैठने के लिए टॉप 5+ तरीके| padhai karte samay baithne ke liye top tarika
निष्कर्ष – आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है|आर्ट्स में कौन कौन सी सरकारी नौकरी है?
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया है कि आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? और आर्ट्स में कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां होती है।
इसके अलावा हमने आर्ट्स स्ट्रीम के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के जॉब को कुछ बिंदुओं से बताया है।
अंत में हमने arts stream के सभी प्रकार की नौकरियों से ही संबंधित कुछ विशेष प्रश्नों को भी बताया है, हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाले सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।