5+ कोरियन भाषा हिंदी में कैसे सीखे । Korean Bhasha Hindi mein Kaise sikhe | साउथ कोरिया लैंग्वेज इन हिंदी (South Korea language in Hindi)

कोरियन भाषा हिंदी में कैसे सीखे ( Korean Bhasha Hindi mein Kaise sikhe) | साउथ कोरिया लैंग्वेज इन हिंदी (South Korea language in Hindi)| कोरियन भाषा हिंदी में सीखने के तरीके | साउथ कोरिया लैंग्वेज सीखने के कौन-कौन से तरीके होते हैं आदि जैसे प्रश्न हम जानेंगे।

आज के समय में कोरियन भाषा काफी ज्यादा फेमस हो रही है और हमारे भारत में भी बहुत सारे लोग कोरियन भाषा सीखने को इच्छुक हो रहे हैं।

लेकिन कोरियन भाषा हिंदी में कैसे सीखे बहुत से लोगों को इसके बारे में सही प्रकार की जानकारी नहीं है, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम कोरियन भाषा कैसे सीखे?

इसके बारे में विस्तृत विवरण बताएंगे।

आज के समय में लोगों को ज्यादातर कोरियन ड्रामा या बीटीएस पसंद आ रहा है इसलिए लोग कोरियन भाषा के बारे में जानना चाह रहे हैं तो चलिए अब हम जानते हैं कोरियन भाषा हिंदी में आप कैसे सीख सकते हैं? या साउथ कोरिया लैंग्वेज इन हिंदी कैसे सीखे।

Korean Bhasha Hindi mein Kaise sikhe
Improved Animated WhatsApp Button WhatsApp Icon यहाँ से जुड़ें

कोरियन भाषा हिंदी में कैसे सीखे? | साउथ कोरिया लैंग्वेज इन हिंदी। Korean Bhasha Hindi mein Kaise sikhe

आमतौर पर साउथ कोरिया नॉर्थ कोरिया सभी प्रकार के कोरिया के हिस्सों में बोली जाने वाली मुख्य भाषा कोरियन भाषा है, इसलिए कोरियन भाषा हिंदी में बोलने बताया जाए या साउथ कोरिया लैंग्वेज हिंदी में दोनों एक ही बात है।

तो चलिए अब हम कुछ बिंदुओं से कोरियन भाषा सीखने के सभी तरीकों को जानते हैं कि आप हिंदी में कोरियन भाषा कैसे सीख सकते हैं।

पहला तरीका – बेसिक से कोरियन भाषा सीखे।

  • हंगुल (Hangul) सीखें, ये कोरियन ऐल्फाबेट (alphabet) होता हैं।
  • कोरिया की भाषा में गिनती करना सीखें।
  • Vocabulary के शब्द कोरियन भाषा में सीखें।
  • बातचीत के कुछ मुख्य वाक्यांश कोरियन भाषा में सीखें।
  • लोगों से विनम्रता से बात करने के तरीके कोरियन भाषा में बोलना सीखे।
  • बेसिक ग्रामर सीखें।
  • सही तरीके से उच्चारण करने का अभ्यास करें।

यह सभी मुख्य रूप से पहले तरीका है जिसके द्वारा आप कोरियन भाषा आसानी से सीख सकते हैं इसी तरीके से आम तौर पर कोरिया के लोग भी कोरिया की भाषा बोलना सीखते हैं।

हमारे कहने का मतलब है कि जब बच्चा छोटा होता है तो वह अपने प्रारंभिक शिक्षा के दौरान अल्फाबेट, वोकैबलरी आदि जैसे चीजों से ही भाषा को जानना शुरू करता है।

इसलिए अगर आप हमारे द्वारा बताएं कि इन सभी तरीकों से कोरिया भाषा सीखने का अभ्यास करते हैं तो आप अवश्य कोरिया भाषा सीख सकते हैं।

दूसरा तरीका – आसान तरीके से कोरियन भाषा सीखे

  • नेगेटिव स्पीकर की खोज करके उससे बातचीत करें।
  • कोरियन भाषा कोर्स सिखाने वाले एप्लीकेशन की मदद ले।
  • कोरिया के बच्चों के लिए डिजाइन किए गए ऐप का अधिकतर उपयोग करें।
  • कोरियन संगीत या ऑडियो बुक सुने।

लोगों के लिए कोरियन भाषा सीखने के लिए यह सभी तरीका भी बहुत काम करता है अगर आप वास्तव में कोरियन भाषा सीखना चाहते हैं तो आप इन सभी तरीकों की मदद से भी सीख सकते हैं।

तो चलिए अब हम आसान तरीके से कोरियन भाषा सीखने के सभी तरीकों को थोड़ा विस्तार से जानते हैं।

नेगेटिव स्पीकर से बातचीत करके कोरियन भाषा सीखे।

आप नेगेटिव स्पीकर की खोज करके उनसे बातचीत करके कोरियन भाषा सीख सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले कोरियन भाषा बोलने वाले किसी व्यक्ति को ढूंढना होगा और उस से कोरियन भाषा में बात करने का अभ्यास करना होगा।

ध्यान रहे आप ऐसे कोरियन भाषा बोलने वाले व्यक्ति को ढूंढने जिसे आपकी हिंदी या अंग्रेजी की भाषा अच्छी तरह आती हो।

कोरियन भाषा कोर्स वाले एप्लीकेशन की मदद से भाषा सीखे।

ऐसे कई सारे भारतीय एवं अमेरिकन एप्लीकेशन आदि मौजूद है जिसके द्वारा आपको कोरियन भाषा का कोर्स सिखाया जाता है आप उन सभी कोर्स को खरीद कर भी कोरियन भाषा सीख सकते हैं।

उन सभी एप्लीकेशन पर आपको कोरियन भाषा के सभी प्रकार के पहलुओं एवं सटीक बोलने के लिए ट्रेन किया जाता है।

कोरियन ऐप की मदद से भाषा सीखे।

learn the alphabet या games for babies or children को लिखकर ट्रांसलेट करें और फिर जो भी कोरियन भाषा में इसका रिजल्ट आएगा उसको ऐप में सर्च कर के एप्लीकेशन पर ढूंढने का काम करे।

इसके बाद आपको प्ले स्टोर पर कई सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे और उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके कोरियन ऐप की मदद से भाषा सीख सकते हैं।

कोरियन संगीत या ऑडियो बुक सुने।

आपका कोरियन संगीत या ऑडियो बुक सुनना भाषा को समझने का एक और अच्छा तरीका हो सकता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे भारत में अधिकतर लोग किसी भी प्रकार के विषय को पढ़ने या समझने के लिए उसे ऑडियोबुक के द्वारा सुनना पसंद करते हैं।

कोरियन संगीत मुख्य रूप से कोरियन भाषा में गया जाता है इसलिए लोगों को संगीत सुनते-सुनते कोरियन भाषा भी धीरे-धीरे समझ में आने लगती है।

हालांकि अच्छी तरह से कोरियन भाषा सीखने मैं आपको थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि कोरियन भाषा सीखना बहुत ही मुश्किल है।

आज के समय में कई सारे ऐसे एप्लीकेशन भी मौजूद है जिसके द्वारा आप ऑडियो बुक या फिर अन्य किसी एप्लीकेशन से कोरियन म्यूजिक सुनकर भाषा समझ सकते हैं।

अगर कोई व्यक्ति निरंतर हमारे द्वारा बताए गए निम्न तरीकों से कोरियन भाषा सीखने का अभ्यास करते रहे तो अवश्य ही कोरियन भाषा सीख लेगा।

FAQ – कोरियन भाषा हिंदी में कैसे सीखे? | साउथ कोरिया लैंग्वेज इन हिंदी 

अब तक हमने आपको बताया कि कोरियन भाषा हिंदी में कैसे सीखे या साउथ कोरिया लैंग्वेज इन हिंदी कैसे सीखे सभी प्रकार के जानकारी हमने कुछ तरीकों से जानी है।

अब हम इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानेंगे इसे भी जरूर पढ़ें।

#1. कोरिया में हाय कैसे बोलते हैं?

Annyeonghaseyo शब्द का उच्चारण करके कोरिया में hye बोला जाता है जिसका मतलब होता है की कोई व्यक्ति आपको hye कहकर बुला रहा है।

#2. क्या हिंदी बोलने वालों के लिए कोरियाई सीखना मुश्किल है?

जी नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है हिंदी भाषा बोलने वाले व्यक्ति कोरिया भाषा आसानी से सीख सकते हैं क्योंकि अधिकतर देशों की मुख्य भाषा का बेस इंडो यूरोपियन है।

#3. 30 दिनों में कोरियाई कैसे सीखें?

अगर आप 30 दिन में कोरिया भाषा सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोरिया की लैंग्वेज कोई कोर्स खरीदना पड़ेगा जिसमें आपको कोरियन भाषा सिखाई जाती हो।

#4. कोरियाई भाषा में आपका नाम क्या है?

कोरिया भाषा में अगर कोई व्यक्ति आपसे प्रश्न पूछता है कि आपका नाम क्या है तो आपको इस प्रकार बोलेगा, 이름이 뭐에요 (ileum-i mwo-eyo)

also Read –

निष्कर्ष – कोरियन भाषा हिंदी में कैसे सीखे? | साउथ कोरिया लैंग्वेज इन हिंदी

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि कोरियन भाषा हिंदी में कैसे सीखे? या साउथ कोरिया लैंग्वेज इन हिंदी क्या होता है?

मैंने आपको इस आर्टिकल के द्वारा कोरियन भाषा हिंदी में सीखने के सभी प्रकार के आसान और मुश्किल सभी प्रकार के तरीके बताएं हैं।

केवल तरीका ही नहीं बल्कि कुछ आसान तरीकों का तो विस्तृत विवरण भी हमने आपको बताया है हमें आशा है हमारे द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी आपको पसंद आई होगी धन्यवाद।

Leave a Comment